संदीप कुमार राजपूत/हरपालपुर!! तहसील सवायजपुर के अंतर्गत आने वाला थाना अरवल के अंतर्गत एक और बड़ी खबर आ रही है जैसे अरवल थाना क्षेत्र में गंगा नदी के किनारे कटरी इलाके के एक गांव में शुक्रवार की सुबह प्रेमी प्रेमिका ने पीपल के पेड़ से एक साथ दुपट्टे से फांसी लगाकर जान दे दी कड़ीले पुरवा गांव निवासी संदीप कि पड़ोसी गांव नारायनपुर निवासी युवती से लंबे समय से दोस्ती थी गुरुवार की शाम बिना बताए दोनों घर से निकल गए गांव के करीब लगभग 2 किलोमीटर की दूरी पर गंगा नदी के किनारे कटरी पर जंगल में शुक्रवार की सुबह लगभग 6बजे एक पीपल के पेड़ में एक साथ युवती के दुपट्टे से दोनों ने फांसी के फंदे से लटककर जान दे दी है मरने से पहले युवक ने अपने पिता से घर फोन पर वापस न लौटने की बात कही थी युवक दिल्ली में रहकर मजदूरी करता था 5 दिन पहले ही घर वापस लौटा था प्रेमी जोड़े की मौत की खबर सुनकर घटनास्थल पर काफी भीड़ जमा हो गई दोनों परिवारों में कोहराम मच गया ऐसो जनार्दन सिंह के मुताबिक दोनों के बीच प्रथम दृष्टया प्रेम प्रसंग होने की बात सामने आ रही है फिलहाल मौत का कारण क्या बना इस विषय की जानकारी की जा रही है मौके पर राकेश वरिष्ठ सीओ मौजूद रहे।
