देश दीपक शुक्ला/हरदोई!! वर्तमान समय उत्तर प्रदेश सरकार की पुलिस की कार्यशैली पर लगातार सवाल उठते जा रहें है, ऐसे में माल्लावां थाने के सनासीनाथ मंदिर पर बेलपत्र और फूल बेचने वाली महिला ने माल्लावां पुलिस पर 10000 रुपये लेने और उसके साथ घर में घुसकर मारपीट करने का गंभीर आरोप लगाया है। पारिवारिक मामले में विवाद को लेकर महिला की बहू द्वारा शिकायत की गई जिसको लेकर महिला को थाना बुलाया गया और थाने पर गरीब महिला से समझौते के नाम पर 10000 रुपये ले लिए गए। इसके बाद भी पुलिस द्वारा महिला और उसके पोते को घर में घुसकर पीटा गया, जिससे व्यथित होकर महिला रोते बिलखते विधायक आशीष सिंह आशू के पास पहुँच गई और रो रो कर अपना दुखड़ा उनको सुनाया। विधायक ने वृद्ध पुजारन को हर संभव मदद का आस्वासन दिया। ये तो जांच के बाद ही सामने आएगा कि महिला द्वारा लगाया गया आरोप किस हद तक सही है लेकिन पुलिस की कार्यशैली पर लगातार प्रश्नचिन्ह उठ रहे हैं।
