विवेक कुमार/नवादा!! नरहट प्रखंड अंतर्गत पुन्थर पंचायत के दरगही बिगहा गाँव निवासी सुरेंद्र यादव की मवेशी की मौत बिजली करंट की चपेट में आने से हो गयी बताते चलें कि सुरेंद्र यादव प्रत्येक दिन की भांति आज भी अपने मवेशी को चारागाह हेतु खेतो की तरफ ले गये थे। बिजली पॉल के नजदीक अर्थिंग तार के सम्पर्क में आने से मवेशी की मौत हो गयी। जिससे उनके परिजनों में काफी मायूसी दखी गयी।
