ऋषि त्यागी/बिजनौर!! गाजियाबाद के वरिष्ठ पत्रकार विक्रम जोशी की हत्याकांड के बाद कोतवाली देहात के पत्रकारों में उबाल आ गया। स्थानीय पत्रकारों ने विक्रम जोशी की हत्या कांड के आरोपियों को फांसी की सजा की मांग करते हुए एक ज्ञापन महामहिम राष्ट्रपति को संबोधित करते हुए थाना प्रभारी मनोज कुमार को सौंपा। इस मौके पर वरिष्ठ पत्रकार मनोज डबास, कमल सिंह, कल्लन कादरी, रईस मलिक, रोहित कुमार, इमरान कुरेशी, आचार्य योगेश शर्मा, मुकुल पाल आदि पत्रकार मौके पर मौजूद।
