अमीर आज़ाद/मधेपुरा!! प्रदर्शन को संबोधित करते हुए सीपीएम के राष्ट्रीय कमेटी सदस्य से किसान नेता कॉमरेड गणेश मानव ने कहा कि आज बिहार सरकार और केंद्र सरकार हर मोर्चे पर फेल है। कोरोनावायरस हर रोज बढ़ रहा है, सरकार उस पर ध्यान न देकर चुनाव अभियान में लगा हुआ है इस स्थिति में सबसे अधिक हालत किसान का खराब है। इस प्रदर्शन में हम किसान से मांग करते हैं। की सभी को निशुल्क सार्वजनिक स्वास्थ्य देखभाल की व्यवस्था आगामी 6 माह तक प्रत्येक व्यक्ति 10 किलो अनाज इनकम टैक्स की परिधि में आने वाले प्रत्येक परिवार को 6 माह तक 75100 रुपैया भुगतान तथा मनरेगा में हर व्यक्ति को ₹200 प्रतिदिन दिया जाए अन्यथा बड़ा आंदोलन होगा सभा को मुख्य रूप से एसएफआई के नेता राजदीप कुमार ने कहा कि आज हम किसान सभा के प्रदर्शन को समर्थन करते हैं मौके पर साथ ही सरकार से मांग करते हैं कि पढ़ने वाले सभी छात्रों को ऑनर्स पीजी एवं पीएचडी तक में सभी छात्रों का नामांकन हो सभी के लिए समय पर परीक्षा पूर्व छात्रवृत्ति की व्यवस्था हो प्रदर्शन को निर्माण कामगार यूनियन के जिला आवास प्रमोद राम ने कहा कि सभी निर्माण मजदूरों को ₹55 चिकित्सा राशि दी जाए जनवादी महिला समिति के जिला सचिव कॉमेडियन भारती ने कहा कि स्वास्थ्य को व्यवसाय बनाना बंद करो अमीरों पर टैक्स लगाओ एवं स्वास्थ्य बजट बढ़ाओ सरकारी स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूत करो कोना का इलाज मुक्त करो कॉमरेड सुशील यादव ने कहा कि बालम गढ़िया पंचायत में महादलित टोला वार्ड नंबर 7 के बन रहे सड़क का नापी एवं न्यायिक जांच करवा कर महादलित का घर बसा कर सरस बनाया जाए कॉमिक लखन शाह ने कहा कि मधेपुरा के सभी अस्पताल एवं मेडिकल कॉलेज में कार्य सभी डॉक्टर एवं कर्मचारियों को ड्रेस एवं सारी स्वास्थ्य सुविधा की व्यवस्था की जाए अभी तक उनके लिए कोई व्यवस्था नहीं है इस मौके पर एसएफआई नेता फेस मानव, विपिन राम, पांडव पप्पू यादव, मीना देवी, देवता गंगा पासवान, विमल विद्रोही, गौतम कुमार, रंजू देवी, आशा देवी, प्रमिला देवी एवं अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।
