विजय स्वाई/राउरकेला!!! कोरोना महामारी को मद्देनज़र रखते हुए मानबिकता आर्गेनाईजेशन के तरफ से रक्त दान शिविर का आयोजन किया गया। यह रक्तदान शिविर राउरकेला के सेक्टर 1 (G) ब्लॉक मे किया गया। इस रक्तदान शिविर मे 42 यूनिट रक्त संग्रह किया गया है, इसकी जानकारी मानविकता आर्गेनाईजेशन के महासचिव शंकर जेना ने दी है। शंकर जेना के अगुवाई मे, इस कार्यक्रम मे, समाजसेवी प्रशांत शेठी, देबदत्ता बिशवाल, शुशांत सूर्य शामल, व संस्था के अनन्य सदस्यों ने अपनी योगदान दी। आगमी दिनों मे भी ‘रक्तदान महादान’ को नज़र मे रखते हुए इस तरह का कार्यक्रम चलता रहेगा।
