रामप्रवेश प्रसाद/कुशीनगर!! तमकुहीराज तहसील के तरया सुजान मे सैकडो एकड़ फसलो की बर्बादी एव दर्जनो परिवारो को बरसात की भारी जल-जमाव से मुक्त कराने के लिए तमकुहीराज के नायब तहसीलदार विकास सिंह, स्थानीय लेखपाल अशोक वर्मा एव तरया सुजान पुलिस द्वारा वर्षो से बन्द पड़े पुलिया को जेसीबी की सहायता से खुलवाया गया। इसको लेकर तरया सुजान थाना क्षेत्र के ग्रामीणो मे प्रशासनिक अधिकारियो के प्रति आभार व्यक्त करते हुए राहत की सांस ली।
