लोकेश कहार/बारां!! सीसवाली क्षैत्र के तिसाया गाँव में राष्ट्रीय पक्षी मोर को आवारा श्वानो ने घायल कर दिया। गाँव के लोगो ने आवारा श्वानो के चुग्ल से मोर को छुडाकर गाँव वालों ने सरपंच पति राजेन्द्र मीना को सूचित किया। जहा मीना ने वन विभाग के फोरेस्टर प्रीति मीना को अवगत कराया गया। जहा सुचना के आधार पर दो वन कर्मचारी तिसाया पहुच कर घायल मोर को अपने कब्जे मे लेकर उपचार के लिए सीसवाली पशु चिकित्सालय लाकर उपचार करवाया गया। इसी बीच प्रेम शंकर तिसाया, जमनाशंकर मीना, समशेर सींह, रामबाबु, सोभाग, अतुल, लेखराज आदि ने सहयोग किया।
