शुभम महेरा/करौली!! राजकीय अस्पताल करौली में एक सीमा जाटव नाम की महिला जिसको ए पॉजिटिव रक्त की आवश्यकता थी जिनकी डिलीवरी होनी थी ग्राम महावीर की निवासी थी परिवार में कोई भी रक्त देने योग्य नहीं था जिसका हिमोग्लोबिन 3 पॉइंट 7 ग्राम था जब यह खबर टीम रक्तदाता परिवार के सदस्य मिंकु शर्मा को लगी तो उन्होंने सीमा जाटव के परिवार वालों से मिलकर उनकी मदद करने का वादा किया और राजकीय अस्पताल करौली पहुंचकर सीमा जाटव के परिवार वालों से मिलकर उनको मदद करने का पूर्ण भरोसा दिलाया और मिंकु शर्मा ने अपने प्रिय मित्र दीपक प्रजापत को इस सीमा जाटव की सूचना की थी रखते अब आपसे सीमा जाटव जिंदगी और मौत की लड़ाई राजकिय अस्पताल करौली में लड़ रही है यह खबर सुनते ही दीपक प्रजापत ने इस भीषण गर्मी में अपने स्वयं के निजी कामों को छोड़कर तुरंत राजकिय अस्पताल करौली आ पहुंचे और रक्तदान करने की इच्छा जाहिर की और सीमा जाटव के लिए एक यूनिट ए पॉजिटिव दीपक प्रजापत के लिए रक्तदान किया गया सीमा जाटव के सभी परिवार वालों ने टीम रक्तदाता परिवार और दीपक प्रजापत का धन्यवाद व्यक्त कर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की इस मौके पर उपस्थित रहे कृष्णा गुलपारिया विष्णु शुक्ला मिंकु शर्मा भी मौजूद रहे टीम रक्तदाता परिवार उन लोगों का परिवार है जिनका कोई परिवार नहीं है जिनका कोई सहारा नहीं है उन लोगों के लिए अनजान और जरूरतमंद लोगों के लिए प्रत्येक दिन मौके पर जाकर टीम रक्तदाता परिवार के सदस्य करते हैं रक्तदान ऐसा प्रकरण काफी लंबे समय से देखने को मिल रहा है अभी तक टीम रक्तदाता परिवार के सदस्यों ने 100 यूनिट रक्तदान लगभग जरूरतमंद लोगों के द्वारा कर चुके हैं।
