राम नाथ सिंह/बिजनौर!! जिलाधिकारी रमाकांत पाण्डेय ने बताया कि माह जुलाई के प्रथम चक्र में 05 जुलाई,20 से 14 जुलाई,20 तक नियमित योजना अंतर्गत अन्त्योदय एवं पात्र गृहस्थी कार्ड धारकों में खाद्यान्न का वितरण निर्धारित मूल्य अर्थात गेहूं रू0 2.00 प्रति किलो ग्राम तथा चावल रू0 3.00 प्रति किलो ग्राम की दर से किया जा चुका है। साथ ही प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना को 05 माह (जुलाई, 20 नवम्बर,2020 तक) द्वितीय चक्र में वितरण माह की 31 तारीख़ तक अन्त्योदय तथा पात्र गृहस्थी लाभार्थियों को 05 किग्रा प्रति यूनिट की दर से निःशुल्क खाद्यान्न (गेहूं 03 किग्रा तथा चावल 02 किग्रा) वितरित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि आत्मनिर्भर भारत योजना के अंतर्गत लाभार्थियों को आगामी महीनों में अर्थात जुलाई तथा अगस्त,20 में निःशुल्क खाद्यान्न 05 किग्रा (गेहूं 03 किग्रा तथा चावल 02 किग्रा) प्रति यूनिट वितरित होगा। उन्होंने उपरोक्त श्रेणी के सभी कार्डधाराकों का आहवान किया है कि प्रथम चक्र में अब वह माह की 05 तारीख से 14 तारीख तक खाद्यान्न वितरण के आने राशनकार्ड लेकर उचित दर की दुकान पर उपस्थित हो जाएं तथा अपने राशन कार्ड के लिए अनुमन्य खाद्यान्न निर्धारित मूल्य अर्थात गेहूं रू0 2.00 प्रति किलो ग्राम तथा चावल रू0 3.00 प्रति किलो ग्राम की दर से प्राप्त करें। उन्होने बताया कि प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना को 05 माह (जुलाई, 20 नवम्बर,2020 तक) द्वितीय चक्र में वितरण माह की 21 तारीख़ से माह के अंतिम दिवस 31 तारीख तक अन्योदय तथा पात्र गृहस्थी लाभार्थियों को 05 किग्रा प्रति यूनिट निःशुल्क खाद्यान्न (गेहूं 03 किग्रा तथा चावल 02 किग्रा) तथा आत्मनिर्भर भारत योजना के अंतर्गत लाभार्थियों को आगामी महीनों में अर्थात माह जुलाई तथा अगस्त,20 में निःशुल्क खाद्यान्न 05 किग्रा (गेहूं 03 किग्रा तथा चावल 02 किग्रा) प्रति यूनिट वितरित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि चना प्राप्त होने पर उसके वितरण के सम्बन्ध में अलग से सूचना उपलब्ध कराई जाएगी। उन्होंने उपभोक्ताओं का यह भी आहवान किया कि उचित दर दुकान पर अधिक संख्या में एकत्रित न हों तथा हाथ धोने के बाद ही ई पास मशीन पर अंगूठाा निशानी से मिलान करें और वितरण कार्य में विक्रता तथा नोडल अधिकारी को पूर्ण सहायोग पदान करें। उन्होंने बताया कि यदि किसी उपभोक्ता को उक्त सम्बन्ध में कोई शिकायत अथवा समस्या हो तो वह जिला पूर्ति कार्यालय, बिजनौर के कन्ट्रोल रूम नम्बर 7895379933 पर अपनी शिकायत दर्ज करा कर उसका समाधान करा सकते हैं।
