देश दीपक/हरदोई!! दिनदहाड़े पत्रकार को बदमाशों ने मारी गोली जिसकी इलाज के दौरान मृत्यु हो गई। यह एक ही कृत्य नहीं है। इस सरकार में जिस पत्रकार ने भ्रष्ट अधिकारी, भू माफिया, खनन माफिया या क्राइम के विरुद्ध खबर चलाई उसे या तो मौत के घाट उतार दिया गया या फर्जी मुकदमों में फंसा दिया गया। योगी सरकार की पुलिस निरंकुश हो चुकी है। पुलिस को खुली छूट दे रखी है।जिससे पुलिस मनमाने कार्य कर रही है। बताते चलें गाजियाबाद में हुई पत्रकार की हत्या वह प्रदेश में पुलिस द्वारा पत्रकारों के साथ लगातार किए जा रहे उत्पीड़न के संबंध में पत्रकार एकता संघ हरदोई में राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन मजिस्ट्रेट के द्वारा भेजा गया। पत्रकार एकता संघ यह मांग करता है। गाजियाबाद में पत्रकार की हत्या करने वालों पर रासुका लगाई जाए।और मृतक गाजियाबाद के पत्रकार विक्रम जोशी की छेड़छाड़ की रिपोर्ट न दर्ज करने वाले चौकी इंचार्ज पर मुकदमा दर्ज किया जाए। अगर समय रहते पुलिस ने कार्यवाही की होती तो पत्रकार की हत्या नहीं होती। संगठन यहां भी मांग करता है कि प्रदेश भर में सभी जिलों में एक पुलिस को जिओ भेजा जाए, कि पत्रकार व उसके घर वालों का मुकदमा तत्काल दर्ज किया जाए और दोषियों की गिरफ्तारी तत्काल की जाए साथ ही पत्रकार के साथ अभद्रता करने वालों के ऊपर तत्काल प्रभाव से मुकदमा दर्ज किया जाए। पत्रकार के ऊपर मुकदमा दर्ज करने से पहले किसी अन्य एजेंसी या फिर किसी राजपत्रित अधिकारी द्वारा जांच कराई जाए। संगठन यह भी मांग करता है। सूचना विभाग में दर्ज पत्रकारों के बच्चों को उच्च शिक्षा मुफ्त में दी जाए और उनके लिए बीमा सुनिश्चित कराया जाए और पत्रकारों को अपनी सुरक्षा हेतु लाइसेंस दी जाए। जिस प्रकार नेताओं को दी जाती है पत्रकारों के खिलाफ हो रहे लगातार उत्पीड़न एवं द्वेष भावना को लेकर दर्ज किए जा रहे हैं फर्जी मुकदमों पर विराम लगा कर मामले की जांच के बाद ही रिपोर्ट दर्ज करने का सर्कुलर जारी किया जाए। मृतक पत्रकार के परिजनों को 50 लाख की आर्थिक सहायता दी जाए संगठन यहां भी मांग करता है कि पत्रकार हित में उक्त सभी मांगे पूरी की जाएं। इस मौके पर प्रदेश उपाध्यक्ष बृजेश सिंह ठाकुर, जिला अध्यक्ष नीरज पाठक, वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष खालिद खान, संगठन मंत्री कमलेश त्रिवेदी, मनोज वर्मा मीडिया प्रभारी, सुनील कुमार त्रिवेदी तहसील अध्यक्ष, ताहिर खान जिला सचिव, शिव भगवान दीक्षित जिला सचिव, संदीप त्रिवेदी जिला सचिव, राजपाल सिंह जिला उपाध्यक्ष, सती राम जिला उपाध्यक्ष सहित अन्य पत्रकार साथी मौजूद रहे।
