अनूप कुमार जायसवाल/बगहा!! सेमरा से कदमहवा जा रही सड़क से डी एम , एस डी एम , पथ निर्माण विभाग के अधिकारी, व सभी प्रशासनिक अधिकारियों की गाड़ियां कभी न कभी इस रोड से गई होंगी क्योंकि यह रोड आज 10 साल से टूटी हुई है और अब तो पूरी सड़क गड्ढों में बदल गया है। लेकिन इन दस साल में किसी भी अधिकारी को यह गढ्डा नहीं दिखाई दिया। ऐसा लगता कि इसे देखना चाहते है ही नही। जबसे सड़क बना तबसे एक बार भी रिपेयर नहीं हुआ ऐसा वहां की जनता कह रही है। बरसात में तो पता नहीं चलता कि कहां गड्ढा है कहां सड़क हैं। पूरा का पूरा सड़क जलमग्न हुआ रहता है। आने जाने वाले वाहन व लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। दिल्ली क्राइम प्रेस के रिपोर्टर अनूप कुमार जायसवाल ने पथ निर्माण विभाग को दो बार पत्र लिखकर शिकायत भी दर्ज कराया, जिसका शिकायत नम्बर8000-0407200165 है। लेकिन वहां से भी अभी तक कोई सुनवाई नहीं हुई। दस साल का समय बहुत होता है। किसी भी अधिकारी के ध्यान में नहीं आ रहा यह बात समझ में नहीं आ रहा है। पथ निर्माण विभाग इतना बेवस क्यों है यह बात समझ में नहीं आ रहा है। दिल्ली क्राइम प्रेस पथ निर्माण विभाग व प्रशाशन के आला अधिकारियों से नम्र निवेदन करता है कि इस सड़क मार्ग की मरम्मत के लिए जल्द से जल्द उपाय करें, जिससे लोगों के साथ साथ आप सभी अधिकारियों के भी आने जाने की सुविधा सुचारू रूप से बहाल हो सके।
