संवाददाता-राजेंद्र राठी/रियांबड़ी!! उपखण्ड रियांबड़ी के निकटवर्ती आलनिया वास मे कोरोना ने दी दस्तक। कीर्ति कान मे दर्द होने के कारण JLN अस्पताल अजमेर कान के आपरेशन के लिए ले गये थे। डॉक्टर ने कीर्ति को COVID की जाचं के लिए बोला 20.7.20 को अजमेर मे COVID का सेम्पल दिया था। आज सुबह कीर्ति का कोरोना पोजिटीव आने के बाद चिकित्सा ब्लॉक अधिकारी डॉक्टर प्रभु सिंह राठौड़ व बीपीएम सर सहित टीम आलनियावास पहुंच 108 के पायलट महेन्द्र सिह ईनाणिया के जरिए COVID केयर अग्रवाल कोलज मेड़ता सिटी पहूचाया। तत्पश्चात एरिया सील किया गया।
