संजय वर्मा/हिसुआ!! नगर पंचायत में कोरोना संक्रमण की संख्या में हुए वृध्दि को लेकर सम्पूर्ण नगर पंचायत क्षेत्र को सैनेटाईज किया गया। मुख्य पार्षद कुंती देवी एवं उप मुख्य पार्षद शम्भु शर्मा ने बताया कि एकाएक नगर पंचायत क्षेत्र में कोरोना संक्रमण का प्रकोप बढने लगा। कोरोना संक्रमित मरीज को दो तीन दिनों के बाद होम क्वारंटाईन में भेज दिया गया। संक्रमित मरीज को नगर पंचायत में ही अपने होम क्वारंटाइन में रहने से शहरी क्षेत्र में रहने वाले लोग डर के मारे सहमे हुए थे। उप-मुख्य पार्षद ने बताया कि नगर पंचायत क्षेत्र में कोरोना का फैलाव न हो पूरे नगर पंचायत क्षेत्र के प्रत्येक मुहल्ला एवं एक- एक गली को अच्छी तरह सैनेटाईज किया गया। उन्होंने कहा कि सैनेटाईज का सामान वाटर टैंक में भर कर ट्रैक्टर पर लोड कर सैनेटाईज हुआ। सैंनेटाईज एक सप्ताह के अंदर दुबारा कराया जायेगा। मच्छरों की संख्या को नियंत्रण के लिए भी नप क्षेत्र में फौगिंग कराया जायेगा। नगर पंचायत द्वारा सैनेटाईज कराये जाने से नगर वासियों का भय कुछ हद तक दूर होगा।
