दिपक कुमार शर्मा/सीधी/मध्यप्रदेश!! मध्यप्रदेश के जिला सीधी थाना अमिलिया के अन्तर्गत खड़बड़ा एक गांव है उस गाव की घटना है जहां पर एक किसान अपने परिवार के साथ रहता था जिसका नाम अशोक विश्वकर्मा है और उसके पिता का नाम भारत विश्वकर्मा है। वो अशोक विश्वकर्मा नाम का किसान अपने खेत में खेत की जुताई का काम कर रहा था की अचानक आसमान से बिजली गिरी और बिजली गिरने से दोनों बैल के साथ किसान अशोक विश्वकर्मा की मौत हो जाती है। यह घटना देखकर खड़बड़ा गांव की पूरी जनता के लिए शोक की लहर हो जाती है। उस परिवार को चलाने और जीने का वह एक मात्र सहारा था मैं दिल्ली क्राईम प्रेस के तरफ से दीपक कुमार शर्मा (राज्य सरकार) और (केंद्र सरकार) से निवेदन करता हूं। की उस परिवार की पीड़ा को ध्यान में रखते हुए। एक उचित राशि सहायता के रूप में प्रदान की जाय। जिससे किसानों का मनोबल ना टूटने पाए।
