जौहर अली/शाहबाद!! कोतवाली परिसर एक ऐसा सार्वजनिक स्थान है जहां आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों से भी लोग अपनी अपनी समस्या के समाधान के लिए आते हैं जिससे कोरोना वायरस का खतरा भी बढ़ सकता है। इसी को ध्यान रखते हुए कोतवाली परिसर में कोविड केयर हेल्प डेस्क बनाया गया है, जिससे गेट पर ही कोतवाली में प्रवेश करने वाले हर व्यक्ति के हाथों को पहले सेनेटाइज किया जाता है फिर उसके शरीर के तापमान को चैक करने के बाद उसके दिल की धड़कन को भी चेक किया जाता है। नॉर्मल रिजल्ट आने पर कोतवाली में प्रवेश करने की अनुमति मिल जाती है यदि रिजल्ट नॉर्मल नहीं आता है तब उसे गेट से अंदर जाने की अनुमति प्रदान नहीं की जाती है बल्कि सीएचसी शाहबाद भेजकर कोविड-19 की जांच कराई जाती है।
