अमन वर्मा/मध्यप्रदेश!! आरोपी पर दो दर्जन से अधिक आपराधिक मामले दर्ज हैं. आरोपी साल 2009 से आपराधिक गतिविधियों में संलिप्त है. उसकी इलाके में दहशत थी. पुलिस ने गिरफ्तारी कर थाने ले जाते समय उसका जुलूस निकाला. उससे बीच बाजार में उठक-बैठक लगवाई.मध्य प्रदेश के सीहोर में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के माफिया मुक्त प्रदेश अभियान असर देखने को मिला है. यहां पुलिस प्रशासन एक्शन में आ गया है. जिले के नसरुल्लागंज के नामचीन बदमाश कन्हैया कंजर का जुलूस निकाला गया, शहर की सड़कों पर घुमाया और बीच बाजार उठक-बैठक सीहोर नाके पर लगवाई गई. साथ ही आरोपी पर एनएसए के तहत कार्रवाई करते हुए तीन महीने के लिए भोपाल जेल भेज दिया गया.