अंशुल गुप्ता/राजपुर!! अस्थायी दुकानों को और हाथ ठेला गाड़ी को राजस्व अमले द्वारा हटा कर नियत जगह लगवाया गया। कोविड-19 के संबंध में राजस्व विभाग द्वारा जारी दिशानिर्देश के विरुद्ध अस्थाई दुकानें और ठेले मार्केट में लगने के विरुद्ध आज राजस्व विभाग एवं नगरी प्रशासन के नगर पालिका कर्मचारियों द्वारा अस्थाई दुकानों और ठेलों को कार्रवाई कर नियत जगह पर लगवाया गया।
