मुर्तुजा अंसारी/बगहा!! पश्चिमी चंपारण बिहार नेपाल के तराई वाले क्षेत्रों में पिछले 2 दिनों से हो रहे मूसलाधार बारिश के कारण गंडक नदी का जल स्तर बढ़ने लगा है नेपाल के पोखरा व नारायण घाट में मूसलाधार बारिश के चलते नारायणी व उसकी सहायक पहाड़ी नदियों में जल स्तर लाल निशान के ऊपर चली गई है जिसके चलते गंडक नदी मे लगातार जल स्तर बढ़ रहा है मंगलवार की सुबह 10:00 बजे 438500 क्यों शक गंडक बराज से गंडक नदी में छोड़ा गया पानी छोड़े जाने से दियारावर्ती क्षेत्रों में जल स्तर बढ़ने की आशंका है अगले 48 घंटे जल स्तर की कमी का कोई संभावना नहीं है विशेषज्ञों का मानना है कि नारायण घाट मे लगातार जल स्तर में वृद्घि की वजह गंडक नदी का जलस्तर मे लगातार वृद्धि हो रही है जिसकी वजह से बगहा के दर्जनों गांव मैं बाढ़ के पानी घुस गया है और चारों तरफ जलमग्न हो गया है और तेजी से अन्य गांव के तरफ बाढ़ के पानी बढ़ता जा रहा है।
