अविनाश कुमार/नवादा!! पति की लम्बी आयु एवं घर के सुख समृध्दि के लिए महिलाओं ने रखा सोमवारी अमस्या का व्रत। इस अवसर पर महिलायें स्नान कर निराहार रहकर पीपल के वृक्ष में 108फेरा कच्चे धागे को लपटती है और अपनी पति की लम्बी आयु के लिए भगवान विष्णु से प्राथर्ना करती है। पीपल में 108 फेरा कच्चा सूत लपेटने के बाद महिलायें भगवान विष्णु की कथा सुनती है। कथा सुनने के बाद ब्राह्मण को यथा शक्ति दान देकर घर में सुख समृध्दि का आशिर्वाद माॅगती है। नरहट रोड शिवाला के पूजारी उमेश पाण्डेय ने बताया कि सोमारी अमस्या का व्रत रखने वाली महिलायें का सुहाग अटल रहता है और उसके घर कभी दुःख की काली छाया भी नहीं पड़ता है। भगवान विष्णु की कथा सुनने से माता लक्ष्मी भी प्रसन्न रहती और उस महिला के घर सुख समृध्दि का संचार होता है।
