अमन वर्मा/मध्य प्रदेश!! विश्वहिन्दू परिषद प्रखंड मातृशक्ति दुर्गावाहिनी के द्वारा हरियाली अमावस्या के अवसर पर खरगोन विभाग के अंतर्गत, बडवानी, खरगोन, बडवाह, सेंदवा, मण्डलेश्वर, राजपुर, भीकनगॉव, बमनाला, सेगावॉ आदि और भी नगरों मे वृक्षारोपण किया गया व तुलसी के पौधो का वितरण भी किया गया इसके बारे मे बात करते हुये मातृशक्ति विभाग सह संयोजिका मनीषासुगंधी ने बताया भारतीय संस्कृति मे प्रकृति को मातृ स्वरूप मानते हुये हम इसकी संरक्षण का कार्य करते है और पौधे लगाकर हम हमारी मातृभूमि को हर-भरा रखना हमारा दायित्व है जिससे वातावरण स्वच्छ रहे व आक्सीजन हमे भर पुर मिलती रहेव प्रॉत सह संयोजिका ममतादीदी सावनेर ने बताया की हम औषधिय पौधे विशेष तौर पर लगाते है व त्रिवेणी का रोपण करते है राजपुर से रेखा गुप्ता व आशा गुप्ता व सेगावा से पुर्णीमा दीदी बडवानी से सीमा मिश्रा मण्डलेश्वर से माया ठाकुर बमनाला से ममता सावनेर भीकनगॉव से मनीषा सुगंधी झिरन्या से पिंकी दी अपने अपने प्रखंड की अन्य बहनों के साथ वृक्षों का रोपण किया और ये प्रण किया की हम अपनी प्रकृति को हमेशा हर भरा रखेगे।
