देश दीपक/हरदोई!! थाना कोतवाली बेनीगंज क्षेत्र के एक गाँव में इलाकाई पुलिस ने घर मे घुसकर महिला को जमकर पीटा महिला घायल वही पीड़िता के ससुर को पुलिस थाने पर बैठाकर सुलह समझौता का बना रही दवाब न मानने पर फर्जी मुकदमे में फंसाने की बेनीगंज पुलिस दे रही धमकी। जानकारी के अनुसार थाना कोतवाली बेनीगंज क्षेत्र के गाँव अल्हादातपुर मजरा वाजिदपुर निवासी अजीत कुमार यादव पुत्र हरिनाम यादव अपने गाँव के बाहर दक्षिण पश्चिम दिशा में अपने खेत मे मकान बना रहे है, जिसका छज्जा बनाने को लेकर चचेरे भाई मुन्ना यादव,विजयकांत पुत्र कैलाश ने रोक लगाई और कहा यह छज्जा रास्ते मे पड़ रहा है,नही बनेगा जिसके बाद मौके पर पहुची 112 ने घटना पर पहुचकर जायजा लिया जिसमे छत का छज्जा रास्ते मे नही निकला जिसके बाद दोनों का सुलह समझौता करा दिया। जिसके दो दिन बाद बीते रविवार के दिन बेनीगंज व चौकी प्रताप नगर पुलिस ने आकर पीड़ित के नए मकान का जायजा लेकर पुलिस पीड़ित के घर गयी। पीड़ित घर पर पत्नी नीलम व 4 माह का बच्चा था और सभी परिजन खेत में थे। जिसके बाद पुलिस ने पीड़ित के घर तोड़ फोड़ की व पत्नी नीलम के चार माह के बच्चे को फेक दिया व बेरहमी से लात घूसों व डंडे से मारा पीटा जबकि पुलिस वगौर वारेंट किसी घर घूस नही सकती हैं, और घूस भी गयी तो महिला पुलिस ही महिला को पकड़ सकती है,फिर यहां पुरुष पुलिस ने महिला को मारा पीटा क्यों। वही पड़ोस में रहने वाले दर्जनों लोगों भी बताया कि पीड़ित अजीत घर पर नही थे और करीब 12,12 पुलिसकर्मी थे जो इनके घर मे घूस गए और घर तोड़ फोड़ करने के बाद में पीड़ित की पत्नी नीलम को लात घूसों से मारा पीटा 4 माह का बच्चा है, जिसको पुलिस कर्मियों ने गोद से छीनकर फेक दिया था और दोनों हाथ पकड़कर मारा पीटा है, और कहा पुलिस इस रवैया पर अगर कार्यवाही नही हुई तो हम लोग पुलिस अधीक्षक से न्याय की गुहार लगाएंगे। उक्त प्रकरण में पुलिस अधीक्षक अमित कुमार गुप्ता ने बताया कि ये जो भी हुआ है गलत है, प्रकरण की जाँच कराकर दोषी पुलिस कर्मियों पर जल्द कार्यवाही करेंगे।
