संवाददाता-शिवम शर्मा!! नवाबगंज थाना क्षेत्र के कस्बा नवाबगंज बैंक ऑफ इंडिया आर्यावर्त ग्रामीण बैंक तथा क्षेत्र के सभी बैंकों में थाना पुलिस ने सघन चेकिंग अभियान चलाया चेकिंग के दौरान बैंकों पर लायन लगाएं ग्राहकों को थाना पुलिस ने चेतावनी देकर कड़े लहजे में समझाया तब भीड़ को अलग कर पाया थाना पुलिस ने बताया की बैंक का कार्य तो रोज है लेकिन सोशल डिस्टेंसिंग कोरोना महामारी का एक बचाओ है जिसके लिए सभी को आदेशों का पालन करना होगा इस मौके पर कस्बा इंचार्ज आशू यादव दरोगा नितिन यादव महिला कांस्टेबल स्वेता सिंह कुमारी रोशनी कांस्टेबल इंद्रेश यादव सहित पुलिस बल मौजूद रहा।
