शिवम शर्मा/शाहजहांपुर!! जनपद शाहजहांपुर में कोरोना का लगातार कहर जारी, हम आपको बताते चलें कि ग्राम जमौर में मकान मालिक धर्मवीर जी के यहाँ कमरा लेकर पवन कुमार किराए पर रहते हैं! ग्राम जमौर केे प्रधान जी को जानकारी होने पर तत्काल मौके पर पहुंचे और वार्तालाप की कोरोना पॉजिटिव व्यक्ति का नाम पवन कुमार है, जोकि ग्राम खानापुर चपरा, जिला अमेठी का रहने वाला है। जमौर के निकट केआर पेपर मिल कंपनी में कार्य करता है। जब हमारे संवाददाता ने पवन यादव जी से वार्तालाप की दो पवन यादव जी ने साफ-साफ बता रहे हैं कि हमें कोरोना पॉजिटिव नहीं है,जब की सिंपल जांच में रिपोर्ट में कोरोना पॉजिटिव दिखा रहा है! पवन यादव जी ने बताया कि में 20 दिन पहले लखनऊ से गुजरते हुए जमौर के लिए प्रस्थान किया था! जो कि पवन कुमार का चेकअप लखनऊ में हुआ था, उसमें रिपोर्ट नेगेटिव आई थी 20 दिनों बाद आज कोरोना पॉजिटिव की पूरी तरीके से पुष्टि नहीं हुई है। इस पुष्टि के लिए ग्राम जमौर के प्रधान जी ने एंबुलेंस को सूचना देकर टेस्ट करवाने की बात कही है, ताकि ग्राम वासियों को किसी भी प्रकार की कोई दिक्कत ना हो और ग्राम जमौर में सैनिटाइजर करवाने की बात कही, ताकि गांव सुरक्षित बना रहे। जब तक के लिए मकान मालिक ने पवन कुमार जी को कमरे में रहने के लिए बोल दिया है और कहा है जब तक एंबुलेंस नहीं आती तब तक कहीं भी न जाने के लिए हिदायत दी है। पूरी तरीके से स्पष्ट हो चुका है कि पवन कुमार का सैंपल लेकर परीक्षण नहीं हुआ है। एक साधारण जांच हुई थी। परीक्षण होने के बाद यह स्पष्ट हो जाएगा कि पवन कुमार जी को कोरोना पॉजिटिव है या नहीं! इसी क्रम को लेकर मौके पर ग्राम प्रधान जी और मनरेगा रोजगार सेवक नीरज सिंह तथा ग्रामवासी एवं मीडियाकर्मी उपस्थित रहे।