सूर्या शाह/सिंगरौली!! मुख्यमंत्री मध्य प्रदेश शासन एवं पुलिस महानिदेशक मध्य प्रदेश के निर्देशानुसार जनता से पैसा लेकर फरार होने वाली चिट फण्ड कम्पनियों के विरूद्ध कठोर कार्यवाही के निर्देश प्राप्त हुये है। उक्त तारतम्य में पीडितो को त्वरित कार्यवाही एवं चिट फण्ड कम्पनियों के धाोखाधडी से बचने के लिये जिला स्तर पर विशेष टीम का गठन किया गया है, जिसके द्वारा जिला के समस्त थाना क्षेत्रो में आम जनता को फ्राड से बचने तथा उनके साथ घटित घटना की तत्परता पूर्वक कार्यवाही किये जाने एवं उनसे प्राप्त शिकायतों का संधारण एवं सत्यापन किये जाने हेतु पाबंद किया गया है। एवं थाना स्तर, अनुभाग स्तर एवं जिला स्तर पर अधिक से अधिक शिविर का आयोजन कर शिकायतों का निराकरण किया जाना है।
इसी अनुक्रम में दिनांक 20 जुलाई 2020 को पुलिस अधीक्षक कार्यालय परिसर में राजीव रंजन मीणा कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी जिला सिंगरौली, बीरेन्द्र कुमार सिंह पुलिस अधीक्षक जिला सिंगरौली, प्रदीप शेन्डे, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, जिला सिंगरौली, बी.के. पाण्डेय, एस.डी.एम. सिंगरौली, नगर पुलिस अधीक्षक विन्ध्यनगर एवं जिले के थाना प्रभारीगण की मौजूदगी में महाशिविर का आयोजन किया गया है। उक्त शिविर में जिले के समस्त थाना क्षेत्र से लगभग 400-500 लोग उपस्थित हुये जिनमें से करीब 200 लोगो के द्वारा शिकायत पत्र प्रस्तुत किया गया जिसमें चिट फण्ड कम्पनियों के द्वारा उनको लभान्वित किये जाने का अवसर प्रदान कर धोखाधडी की गई है। पुलिस अधीक्षक द्वारा प्रत्येक शिकायतकर्ता से व्यक्तिगत रू-ब-रू होकर उनकी शिकायतो को गंभीरतापूर्वक सुना गया है एवं थाना प्रभारी को मौके में ही 24 घण्टे के अंदर वैधानिक कार्यवाही किये जाने के निर्देश दिये गये। साथ ही कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक जिला सिंगरौली द्वारा जिले के विभिन्न दूरस्थ, ग्रमीणन्चल क्षेत्रो से आये शिकायतकर्ताओं का स्वागत किया गया एवं शिविर में उपस्थित होने हेतु धन्यवाद किया गया तथा उन्हे सम्बोधित करते हुये धोखाधडी कर घटित होने वाले अपराधों के संबंध में आवश्यक धोखाधडी से बचने के संबंध में जानकारी प्रदान की गई। जिसमें यह बताया गया कि वर्तमान समय में सोशल मीडिया जैसे फेसबुक, व्हाट्सअप इत्यादि तथा इन्टरनेट की विभिन्न साईटो एवं टेलीफोन के माध्यमो आदि को लाभ प्रदान किये जाने हेतु विभिन्न प्रकार का प्रलोभन दिया जाता है, जिसके प्रलोभन का शिकार होकर आम नागरिक उनके फ्राड का शिकार हो जाते है। साथ ही पुलिस अधीक्षक द्वारा मौजूद लोगो से अपील की गई कि धोखाधडी से संबंधित फ्राड से बचने के लिये किसी तरह से प्रलोभन में न आये और इसकी सूचना तत्काल नजदीकी पुलिस थाना को अवगत करावें ताकि वह शीघ्र कार्यवाही सुनिश्चित कर सके। शिविर में मौजूद पुलिस अधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्र में अधिक से अधिक भ्रमण कर चिट फंण्ड कम्पनियों के विरूद्ध आम जनता को जनजागरूक करने एवं उनकी शिकायतो को प्राप्त कर शीघ्र कार्यवाही किये जाने हेतु निर्देश दिये गये।