शिवम कुमार शुक्ला/सीधी!! कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए प्रदेश सरकार ने शानिवार शाम 7 बजे से सोमवार सुबह 7 बजे तक लॉकडाउन किया गया है।जिसका असर सीधी जिले में अधिकांश जगहों पर साफ देखने को मिला,जिले की सड़कों पर चारों तरफ सन्नाटा पसरा रहा। सड़कों पर भारी संख्या में पुलिस तैनात रही,वहीं एसपी और एएसपी लगातार भ्रमण कर जायजा लेते रहे। इस दौरान सभी ऑफिस, बाजार,सब सब बंद रहे। केवल जरूरी सेवाएं ही जैसे दूध, मेडिकल आदि जारी रहीं वहीं बेवजह घरों से बाहर निकलने वालों से पुलिस शख्ती से पेश आती रही,सीधी जिले भर में सुबह से ही सड़कों पर सन्नाटा पसरा रहा,केवल जरूरी सेवाओं को छोड़कर सभी दुकाने बन्द नजर आई। इसके साथ ही नगर को सेनिटाइज किया गया। साथ ही दवाओं का भी छिड़काव किया गया। वहीं चुरहट, अमलिया, मझौली, रामपुर नैकिन, कुसमी,बहरी और मड़वास, पोंडी, भुईमाड़ सहित अन्य इलाकों में भी लॉक डाउन का असर देखने को मिला। जहां जरूरी सेवाओं को छोड़कर चारों तरफ सन्नाटा पसरा रहा। सभी जगहों पर सम्बन्धित थानों की पुलिस मुस्तैदी से तैनात रही,कोरोना से बेखौफ खुली रहीं शराब की दुकानें, रविवार के दिन लॉक डाउन के दौरान जहाँ शहर की समस्त दुकाने बंद करने का आदेश था वहीं शराब की दुकान एवं अन्य कुछ दुकान खुली पाई गईं। जहाँ किसी भी प्रकार से सामाजिक दूरी की परवाह किए बगैर धक्का, मुक्की में शराब की बिक्री हो रही थी, जो देश भर में कोरोना वायरस को फैलाने का प्रमुख स्थान बन सकता है। लॉक डाउन के दौरान सिर्फ जरूरी कार्य के लिए घर से निकलने का आदेश था उसके बाद भी कई जगहों पर बिना मास्क लगाए लोगों का आवागमन जारी रहा। जिसे कई जगहों पर स्थानीय प्रशासन रोकने में असफल रहा।
