प्रेम कुमार/बेलदौर!! बेलदौर थाना क्षेत्र के इतमादि पंचायत अंतर्गत सरस्वती नगर में मोटरसाइकिल लूट कांड में पीड़ित महिला के पहचान पर आरोपी को पकड़ कर लाने गई पुलिस बल को ग्रामीणों ने घेर लिया और बंधक बना लिया। पंचायत प्रतिनिधियों के पहल पर ग्रामीणों ने पुलिस को मुक्त किया। जानकारी के अनुसार रविवार को मोटरसाइकिल लूट के मामले में पीड़ित चितरंजन सहनी ने इतमादी एवं चोढ़ली पंचायत के प्रतिनिधियों की संयुक्त पंचायत इतमादी के मिड्ल स्कूल स्वर्णपुरी में बुलाई थी। पंचायत के दौरान मोटरसाइकिल लूट की घटना में संलिप्त होने पर चोढ़ली पंचायत के सुखाय बासा गौंछी टोला के मो. अताउल्ला के 18 वर्षीय पुत्र करपू मियां एवं इतमादी पंचायत के वार्ड नंबर 7 के भगवान राम के 25 वर्षीय पुत्र सैना उर्फ श्याम राम को पहचान के लिए पंचायत में बुलाया गया। दोनों युवक के पंचायत में आने के साथ ही पीड़ित चितरंजन सहनी की पत्नी नीतू देवी ने पहचान कर लिया । महिला के पहचान कर लिए जाने का दावा किए जाने पर पंचों ने दोनां को अपने कब्जे में लेकर पुलिस को इसकी सूचना दी। बताया जाता है कि सूचना पर पनसलवा जीरोमाईल पुलिस शिविर के एएसआई कृष्ण कुमार सिंह जब पुलिस बल के साथ पंचायत स्थल पर पहुॅंचे तो नाराज ग्रामीणों ने उन्हें घेर कर लगभग दो घण्टे से ज्यादा देर तक बंधक बना कर इस शर्त्त पर छोड़ा कि पकड़ कर सौंपे गए आरोपी को पुलिस किसी भी सूरत में नहीं छोड़ दे। उल्लेखनीय है कि गत 8 जुलाई को इलाज करा कर देर संध्या में मोटरसाइकिल से लौटने के क्रम में अपराधियों ने पति पत्नी को बंधक बनाकर मोटरसाइकिल, मोबाईल,जेवरात एवं नगदी लूट लिया था। इस मामले में पुलिस ने पीड़ित के आवेदन पर मामला दर्ज कर एक आरोपी मो. अख्तर को घटना के दूसरे दिन गिरफतार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया था। वहीं थानाध्यक्ष शिव कुमार यादव ने बंधक बनाए जाने की घटना से इंकार करते हुए बताया कि पुलिस पंचों के द्वारा पकड़ कर सौंपे गए आरोपी को हिरासत में लेकर शख्ती से पूछताछ कर रही है।
