शिवम् शर्मा/शाहजहांपुर!! उत्तर प्रदेश जनपद शाहजहांपुर पुलिस अधीक्षक एसपी एस आनंद शाहजहांपुर की सड़कों पर उतर कर लोगों को कोरोना संक्रमण हेतु जागरूक किया। प्रदेश में लागू शनिवार और रविार के लॉकडाउन में लोगों का आवागमन रुकने का नाम नहीं ले रहा है। इसी दौरान रविवार को पुलिस अधीक्षक एसपी आनंद ने सड़कों पर उतर कर लोगों को कड़े निर्देश देते हुए बेवजह आने जाने बाले लोगों के वाहनों के चालान काटे। पुलिस अधीक्षक द्वारा स्वयं कोविड-19 से बचाव हेतु लाख डाउन का सख्ती से पालन कराने एवं बिना मास्क पहने बेवजह घूमने वाले व्यक्तियों के खिलाफ प्रभावी चेकिंग की गई इस दौरान नियमों का उल्लंघन करने वाले व्यक्तियों का चालान किया गया तथा जरूरतमंद लोगो को चालान के साथ बिना मास्क के व्यक्तियों को निशुल्क मास्क वितरित किया गया। इस दौरान एसपी आनंद नवागत ने लोगों से अपील कर कहा कि बेवजह सड़कों पर ना उतरे आवश्यक कार्य हेतु ही बाहर निकले, तथा घर से बाहर निकलते समय मास्क व सोशल डिस्टेंस का ज्यादा ख्याल रखें व आवश्यक दिशा निर्देश दिए! इस मौके पर एसपी सहित भारी पुलिस बल मौजूद रहा।
