अभिषेक मिश्र/सूरत!! राज्य में सबसे अधिक संक्रमित मरीजअहमदाबाद के बाद सूरत में है पिछले पंद्रह दिनों से सूरत में अहमदाबाद से भी ज्याद लोगो का रिपोर्ट पोजिटिव आ रहा है। कोरोना से भयभीत ज्यादातर व्यापारी और दुकानदार अब स्वयं से लोकडाउन का पालन करके कोरोना संक्रमण को तोडने में सहयोग दे रहे है डायमंड युनिटों के लिए भी पालिका ने कोविड-19 की गाईडलाईन जारी की है। शहर के अन्य कोमर्शियल दुकानों में कोई गाईडलाईन न होने से अलग अलग विस्तारों में स्वयं से दुकाने बंद करने का दुकानदार निर्णय ले रहे है। लिंबायत, उधना, पांडेसरा विस्तार में भी दुकानदारों ने निजी इच्छा से दुकाने बंद रखी।