सूर्या शाह/सिंगरौली!! जिले में बढ़ते कोरोना के मामलों को लेकर रविवार को किये गए संपूर्ण लॉकडाउन के पालन को लेकर सख्त हुई बरगवां पुलिस ने सुबह से ही बाजार समेत आस पास के ग्रामीण अंचलों में गश्त बढ़ाते हुए लोगों को घर पर रहने की नसीहत दी। बरगवां निरीक्षक नागेंद्र प्रताप सिंह के निर्देशन में पुलिस बल ने समूचे दिन इलाके का चक्रमण कर महामारी की रोकथाम हेतु लोगों को जागरूक किया और बगैर मास्क घर से बाहर निकल रहे लोगों पर सख्त तेवर अपनाते हुए कइयों पर कार्यवाही की। रविवार सुबह से ही सायरन बजाती पुलिस की गाड़ियां के पुलिस कर्मियों की चहलकदमी दिन भर जारी रही। इस दौरान अनावश्यक रूप से सड़कों पर निकले लोगों को कड़ी हिदायत के साथ निर्देशों का पालन करने को कहा गया। इस दौरान मेडिकल, सफाई कर्मी, बिजली कर्मी, हॉस्पिटल, निजी चिकित्सालय सहित आवश्यक जरूरतों की व्यवस्था जारी रही।
