अमन वर्मा/धार!! मध्यप्रदेश के धार जिले के धामनोद नगर में कोरोना ने अपना शिकंजा फेला दिया है धामनोद नगर में आए दिन कोई न कोई संक्रमित पाया जा रहा है धामनोद के बहोत से वार्ड सील कर दिए गए है और धामनोद नगर के स्वास्थ कर्मी अपनी जिमेदारी कोरोना योद्धा के समान निभा रहे है धार जिले के धामनोद नगर को कोरोना ने अपनी चपेट में ले लिया है धामनोद देवी जी मंदिर के पीछे अंबिका कॉलोनी वार्ड क्रमांक 15 कोरोना पॉजिटिव कंटेनमेंट एरिया सील किया और धामनोद सुद्रैल रोड वार्ड क्रमांक 12 कोरोना पॉजिटिव कंटेनमेंट एरिया सील किया एक निजी अस्पताल के डॉक्टर पुत्र सहित 3 स्टाफ कोरोना पॉजिटिव, चारो को धार भेजा, एक धानी एक नगर के देवी मंदिर के पास, एक सुंदरेल रोड और एक ग्राम सनकोटा निवासी।