किशन जायसवाल/बालपुर/कर्नलगंज!! एक तरफ सरकार बार बार सड़क गढ्ढा मुक्त करने का दावा कर रही हैं वही लोग आए दिन सड़क पर बड़े बड़े गढ्ढे व सड़क के ऊपर पानी में होकर आने जाने को मजबूर हो गए हैं, सरकार की गढ्ढा मुक्त सड़क योजना का यहां कोई नहीं दिख रहा ,आप अपनी स्क्रीन पर देख पाएंगे कि कैसे लोग अपनी जान जोखिम में डालकर इस रास्ते से गुजर रहे हैं
बताते चलें कि थाना कटरा बाजार के अंतर्गत बालपुर कटरा मार्ग से जुड़ी सड़क जो बरुई गोंधहा से होते हुए चंदव्रपुर घाट को जाती हैं, जिसपे प्रति दिन हजारों लोगों का आवागमन रहता जो इस समय पानी के बहाव से पूर्ण रूप से तालाब में तब्दील हो चुकी हैं। लोग अपनी जान को हथेली पर रखकर रोड़ पर किसी तरह आते जाते है। वही के स्थानीय निवासी नंदन दूबे का कहना कि सड़क की दो साल पहले मरम्मत भी हुई थी लेकिन मरम्मत के बाद भी सड़क की स्थिति सही नही हुई जिसकी सूचना विधायक और ग्राम प्रधान को दी गई लेकिन अभी तक कोई कार्यवाही नही हुई। साथ -साथ वहाँ के स्थानीय निवासियों शुभम महाराज, राम प्रहलाद, भोलेनाथ, सतीश तिवारी, पुजारी मिश्र, माधवराज, ददन सहित समस्त ग्रामीणों ने सड़क की सही तरीके से मरम्मत कराए जाने की मांग की है।
