प्रीतम सिंह/पीलीभीत!! हजारा थाना क्षेत्र के ग्राम बाजार घाट बेल्हा का मामला संज्ञान में आया है की बब्बू सिंह पुत्र जगतार सिंह के गांव की ही एक शातिर किस्म की महिला कुछ लोगों के साथ मिलकर अवैध कार्य करती है इसकी सूचना चौकी इंचार्ज कंबोज नगर पुलिस चौकी को दी थी जो कि बाबू सिंह को पता नहीं था कि यह महिला पुलिस से मिली हुई है इसी रंजिश के चलते महिला ने चौकी इंचार्ज से मिलीभगत होने के कारण बब्बू सिंह वा उसके भाई बिंदर सिंह व चचेरे भाई पिंटू सिंह को गोकशी के मुकदमे में नजायज रूप से फसा दिया, पिंटू सिंह लगभग 2 वर्ष पूर्व उक्त चौकी पर चौकीदार था, जिसको दलालों से मिलकर चौकी से चौकीदारी से हटवा दिया था बब्बू सिंह ने दिल्ली क्राइम नेशनल न्यूज़ को बताया कि क्षेत्र में गोकशी का धंधा करने वाले की वीडियो क्लिप मेरे पास सुरक्षित है जिसकी सूचना हमने पुलिस को दी जिसे चौकी इंचार्ज मौके पर 9 जानवरों को पकड़ा था यह महिला द्वारा भारी रकम वसूल कर उन्हें छुड़वा दिया गया था, फिर बाबू सिंह को बार-बार धमकियां मिल रही हैं कि यदि तुमने दोबारा कहीं शिकायत की तो तुम्हें ही गोकशी मुकदमा में फसा देंगे, पुलिस की मिलीभगत से पूरे परिवार को गोकशी मुकदमे में शामिल कर मुकदमा उल्टे सूचना देने वाले पर ही कायम कर दिया गया बब्बू सिंह एक पढ़ा-लिखा नवयुवक है जो वह स्टूडेंट है जो आर्मी और रेलवे ग्रुप डी की तैयारी कर रहा है सिक्ख धर्म के लौगो का कहना है की गोकशी में गलत मुकदमा पंजीकृत किया गया है सिख धर्म के लोगो पर फर्जी मुकदमा कायम कराया गया है बब्बू सिंह ने अपर पुलिस महानिदेशक बरेली जोन मंडल बरेली से निष्पक्ष जांच कराने की गुहार लगाई है।