राजकुमार शर्मा/समस्तीपुर!! मोहिउद्दीन नगर प्रखण्ड के हनुमान नगर चौक से प्रखंड मुख्यालय जानेवाली सड़क जर्जर व बदहाल है। सड़क के सिंगल होने से स्थिति बेहद कष्टदायक बनी हुई है। जिसके चलते घंटों जाम का सामना करना पड़ता है। यह सड़क मरम्मति के महज कुछ दिन के अंदर ही टूट चुका है। जिस कारण सड़क की स्थिति बदहाल बनी हुई है। सड़क के किनारे नाला नहीं होने से ग्रामीणों को घर से निकलते ही कीचड़युक्त पानी का सामना करना पड़ता है। हल्की बारिश में ही मदुदाबाद मुख्यमार्ग पर कीचड़ व जलजमाव से आमजनो को इस सड़क से आवागमन करने में काफी मुश्किलों का सामना कर आवागमन करना पड़ रहा है। प्रखंड मुख्यालय का हृदयस्थली कहा जाने वाला यह सड़क पूरी तरह गड्ढे में तब्दील हो चुका है। जिस कारण दिन के उजाले में भी इस सड़क पर आवागमन करने में आमजन कतराते हैं। बताते चलें कि अन्य दिशा से प्रतिदिन हजारों लोग इस सड़क के माध्यम से अपनी रोजमर्रा की सामानों की खरीदारी करने, अस्पताल, प्रखंड मुख्यालय व थाना जाने के लिए आवागमन करते हैं। सड़क की स्थिति दयनीय होने के कारण आसपास के लोगों में विभाग एवम जनप्रतिनिधियों के प्रति असंतोष व नाराजगी व्याप्त है। स्थानीय लोगों का कहना है कि संवेदक की मनमानी एवं विभागीय अधिकारियों के द्वारा नजरअंदाज किए जाने के कारण सड़़क इतनी जल्दी जर्जर हो गई है। इसका खामियाजा हम ग्रामीणों व हजारों राहगीरों को उठाना पड़ता है।