संवाददाता-रंजना पांडे!! मिशन शक्ति अभियान के अंतर्गत उप्र राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन से जुड़े स्वयं सहायता समूहों को रिवाल्विंग फण्ड (15,000 प्रति समूह) तथा 2,606 समूहों को कम्यूनिटी इन्वेस्टमेंट फण्ड (1.10 लाख प्रति समूह) कुल 88.66 करोड़ का ऑनलाइन हंसतारण तथा अनुपूरक पुष्टाहार का उत्पादन व आपूर्ति के सापेस्क्ष फतेहपुर एवं उन्नाव की महिलाओं को (प्रति इकाई ₹ 45.60 लाख) चेक वितरण एवं लाभार्थियों से संवाद करते मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ।