शत्रुघ्न प्रजापति/महराजगंज!! महाराजगंज गोरखपुर सीमा पर स्थित टोल प्लाजा के पास हडुहवा पुल के पास हुई लूट की घटना के दृष्टिगत महाराजगंज पुलिस द्वारा फरेंदा सिद्धार्थ नगर हाईवे पर लूट की घटनाएं रोकने के दृष्टिगत पुलिस बूथ के निर्माण के लिए क्षेत्राधिकारी फरेंदा सुनील दत्त दुबे द्वारा धानी ढाला से टोल प्लाजा के बीच पुलिस बूथ के लिए जगह चिन्हित करने के लिए भ्रमण किया ।विश्रामपुर पर पुलिस बूथ बनाने के लिए स्थान चिन्हित किया गया है जहां 24 घंटे पुलिस उपलब्ध रहेगी तथा समय-समय पर भारी फोर्स के साथ आकस्मिक चेकिंगकी जाएगी ।धानी ढाला से टोल प्लाजा पुल के पास टोल प्लाजा पुल तक थाना फरेंदा की कोबरा मोबाइल निरंतर भ्रमण करती रहेगी तथा भूत के पास सीसीटीवी कैमरा लगाया जाएगा जो सभी हाईवे तथा अन्य लिंक मार्गो मार्गो पर आने जाने वालों की निगरानी करेगा तथा विश्रामपुर चौराहे पर वायरलैस सेट की स्थापना की जाएगी ताकि अपराधिक वारदात कर भाग रहे बदमाशों की नाकाबंदी की जा सके तथा सभी संदिग्धों की चेकिंग की जायेगी।