दिलीप वर्मा/मण्डलेश्वर!! पैरालीगल वालेंटियर्स को जनता की कानूनी सहायता के लिये हमेशा तैयार रहना चाहिये। आप अगर किसी की कानूनी सहायता कर रहे है तो इस बात का प्रचार प्रसार भी होना चाहिये जिससे अन्य व्यक्ति जिन्हें कानूनी सलाह या सहायता की जरूरत हो वे आपसे सम्पर्क कर सके। उक्त बातें अपर जिला न्यायाधीश एवम सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण विकास चन्द्र मिश्र ने पैरालीगल वालेंटियर्स के एक दिवसीय प्रशिक्षण सत्र के अवसर पर कही। जिला न्यायाधीश व अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अजय प्रकाश मिश्र के निर्देश पर हुए प्रशिक्षण सत्र में जिला विधिक सहायता अधिकारी रॉबिन दयाल ने पी एल वी को किस तरह काम करना है इसकी जानकारी दी। इस अवसर पर पैरालीगल वालेंटियर्स जोजु एम आर, दुर्गेश कुमार राजदीप, मुफज्जल हुसैन, सोनू शाह, कसरावद से आकिल खान, देवदत्त एक्कल, भीकनगांव से चंद्रकांता जायसवाल, अर्चना लाड़, खरगोन से नीलाम ओम प्रकाश पगारे, मोहम्मद दाऊद, महेश्वर से जितेन्द्र सेन उपस्थित हुए।