अविनाश कुमार/हिसुआ!! हिसुआ में जिला अधिकारी के आदेशा अनुसार गुरुवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हिसुआ सहित नगर परिषद क्षेत्र के 11 केंद्रों पर टीकाकरण किया गया जो कि 1090 लाभार्थियों को कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए टीका लगाया गया और टीकाकरण केंद्रों का जायजा लेने एसडीएम साहब वैक्सीनेशन सेंटर पर पहुंचे वही मुख्य पार्षद प्रतिनिधि पार्षद अशोक चौधरी,उप मुख्य पार्षद शंभू शर्मा, पार्षद माधवी देवी, व उनके पति सह: समाजसेवी पवन गुप्ता, गया प्रसाद, पार्षद रामकरण पासवान नगर कर्मी विकास कुमार, सहित कार्यपालक पदाधिकारी डॉ मनीष कुमार ने पूरी तरह कमान को संभाले नजर आए वही सदर अनुमंडल पदाधिकारी उमेश कुमार भारती के संग प्रखंड विकास पदाधिकारी ने भी नगर परिषद क्षेत्र में चल रहे कोरोना टीकाकरण केंद्र का निरीक्षण किया। उन्होंने सभी 11 केंद्रों पर टिका लेने के लिए लगी कतार एवं स्वास्थ्य कर्मी के सक्रिय रहने पर संतोष जताया।