इकरार अहमद/अमेठी!! भारत समाचार पर I T के छापे मारी को लेकर पत्रकारों मे आक्रोश देखने को मिल रहा है आलम ये है कि पत्रकार यूपी के अलग अलग जिलों में विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं वहीं कल जनपद अमेठी के शुकुल बाजार विकास खण्ड के पत्रकारों ने छापे मारी का विरोध करते हुए विकास खण्ड अधिकारी शुकुल बाजार को तीन सूत्री मांग का ज्ञापन सौंपा और कहा सरकार मीडिया की आवाज को दबाने की कोशिश न करें मीडिया स्वतंत्र हैं और स्वतंत्र हो के काम करने दे।