संवाददाता-जोगिंदर कुमार!! शामली झिंझाना के गांव लक्ष्मण पुरा के सुभाष के घर पर भरा पानी आई घर में दरार बारिश के कारण भरा पानी और पास में ही पड़ी कुड़ी के पास बना मकान मैं आई दरार मकान मालिक का कहना है कि हम भरे बारिश के पानी के कारण परेशान और मजबूर है इसकी कोई सुनवाई नहीं कर रहा है। मैंने ले देख कर बनाया अपना मकान लेकिन पानी भरने के कारण मेरे मकान में दरार आ गई और मैंने सभी शासन प्रशासन के लोग से भी कह दिया लेकिन कहने के बाद भी यहां से कोई कार्रवाई नहीं हुई मैं अब दिल्ली क्राइम से गुहार लगा रहा हूं मेरी मदद करें।