संवाददाता-प्रिंस कालेबसन/गया!! दिनांक 30 जुलाई 2021 गया के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के दोहरी टोला मुबारकचक में गांव में करंट लगने से एक किसान की मौत हो गई। वह अपने खेत पर पटवन के लिए मोटर चलाने को गया था। काफी देर तक वह खेत में ही पड़ा रहा। जब उस खेत से गांव के लोग गुजरे तब पता चला कि किसान के साथ बड़ा हादसा हुआ है। गांव वालों ने बताया कि रमेश सिंह (40 वर्ष) दोपहर अपने धान के खेत में पटवन के लिए मोटर चलाने के लिए गए थे। जिस खेत में पटवन करना था, वहीं पर मोटर भी लगा हुआ था। इस मोटर तक बिजली के खंभे से तार लाकर बिजली दी गई है। वहीं, तार खेत में अचानक गिर पड़ा जिसकी चपेट में किसान रमेश सिंह बुरी तरह से आ गए। उसका पूरा शरीर झुलस गया था और वह खेत में ही गिरे पड़े थे। काफी देर बाद वहां से गुजरने वाले किसानों को उन पर नजर पड़ी तो वह सकते में आ गए। उन किसानों ने घटना की सूचना गांव के लोगों को दी। साथ ही पुलिस को भी सूचित किया। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इधर, इस घटना की सूचना मिलते ही मृतक रमेश सिंह के घर में कोहराम मच गया। पूरे घर की जिम्मेदारी को बखूबी संभालने वाले की मौत से उनका पूरा दहल उठा। वहीं गांव में भी सन्नाटा पसरा है। संबंधित मामले की घटना की सूचना बिजली विभाग को भी दी गई है। पुलिस भी इस मामले की जांच में जुट गई है।