बहादुर सिंह/अलीगढ़!! ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के पदाधकारियों ने शुक्रवार को नवागुंतक जिलाधिकारी सेलवा कुमारी से सुखद पूर्ण क्षणों में एसोसिएन के जिला अध्यक्ष सुखबीर शर्मा जी के नेतृत्व में एक औपचारिक मुलाकात की। इस दौरान नवागुंतक जिलाधिकारी ने सभी पत्रकारों की कुशल क्षेम पूछी एवं उनकी हर समस्या के समाधान का आश्वासन दिया आश्वासन दिया। इस अवसर पर उपस्थित पत्रकारों में डोली शर्मा, सत्या पंडित, दीपांशु महेश्वरी, अकरम व भाजपा नेत्री सुनीता गोस्वामी भी साथ थी।
