बहादुर सिंह/अलीगढ़!! ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन जनपद-अलीगढ़ कसवा गोंडा द्वारा गाजीपुर बॉर्डर से शुरू हुई पदयात्रा का आज चौथा दिन है। चौथे दिन पदयात्रा गोंडा पहुंची। इगलास के रोड पर पहुंचते वक़्त दिल्ली क्राइम की टीम व सभी पत्रकारों ने आशीष चित्रांशी जी का ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन जनपद अलीगढ़ के पदाधिकारियों द्वारा जोरदार स्वागत किया। आपको बता दें कि पदयात्रा पत्रकारों के उत्पीड़न के खिलाफ और पत्रकारों पर हो रहे दमन के खिलाफ निकाली जा रही है। वही पत्रकारों के बीच पहुंचे UC न्यूज़ के प्रधान संपादक आशीष चित्रांशी जी ने पत्रकारों को संबोधित किया और कहा कि ईमानदारी और जन सरोकारी पत्रकारिता करें सरकारी पत्रकारिता ना करें। सरकारी पत्रकारिता के नुकसान ज़्यादा है और जन सरोकारी पत्रकारिता के फायदे बहुत है। इसलिए जो सच है उसको दिखाएं और बिना डरे निर्भीक होकर ईमानदारी से अपना काम करते रहे। इस दौरान आशीष चित्रांशी ने कहा कि चाटू पत्रकारिता ना करें जिससे कि पत्रकारिता की छवि धूमिल होती है। स्वागत के दौरान ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष शुखवीर शर्मा जी के निर्देनुसार मीडिया प्रभारी व्रजेश पाठक व चौ बहादुर सिंह दिल्ली क्राइम प्रेस व भर्ष्टाचार विरोधी मोर्चा की टीम एवं वरिष्ठ पत्रकार राम हरि सिंह जी ने कहा कि जो संगठन द्वारा जो पत्रकारों के हित में किया जा रहा है क्या बहुत ही सराहनीय कार्य है और जागरूकता के लिए बहुत विचारनिय है इसके लिए गोंडा की टीम ने सभी पदाधिकारी द्वारा जो साथ दिया गया मैं सभी की ओर से उक्त टीम को तन मन धन से अपना पूर्ण सहयोग देने का अस्वासन दिया। इस दौरान ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन एसोसिएशन जनपद- अलीगढ़ के जिलाध्यक्ष शुखवीर शर्मा व कोशाध्यक्ष चौ बहादुर सिंह राम हरि सिंह व्रजेश पाठक दुर्गेश बोहरे व डॉ वीरेन्द्र सिंह देवेंद्र सिंह योगेंद्र सिंह राम मूर्ति गुप्ता तहसील अध्यक्ष शिवा चौधरी के नेतृत्व मै दिल्ली क्राइम प्रेस व भर्ष्टाचार विरोधी मोर्चा कार्यालय गहलऊ पर ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के पदाधिकारियों द्वारा एवं पत्रकार साथियों ने पैदल पद यात्रा का स्वागत किया। आशीष चित्रांशी टीम के सदस्य ऋषभ कांत छाबड़ा, सुशील शुक्ला, आफाक जी का स्वागत किया। इस मौके पर पत्रकार व्रजेश पाठक रामहरि सिंह दुर्गेश बोह देवेंद्र सिंह ऋषि सारस्वत शिवा चौ व चौ बहादुर सिंह आदि पत्रकार मौजूद रहे।