सिंगरौली/मध्यप्रदेश!! मुकेश शर्मा की अध्यक्षता में (सिंगरौली) माजन मोड़ सर्किट हाउस में रोजगार की दूसरी मीटिंग में जिले के नए नए युवा पहुचे शिव जन विकास सेवा समिति के अध्यक्ष मुकेश शर्मा का कहना है कि जिले में एक से एक बड़ी से बड़ी कंपनियां है जोकि यहाँ के लोगों को रोजगार नही दे रही वही जिले के युवा काफी आक्रोश दिखाई दे रहे युवाओं का कहना है कि यहाँ के जनप्रतिनिधियों के चुन चुन कर घेराव किया जाएगा। जनप्रतिनिधियों के भरोसे नही रहा जा सकता अगर हमें रोजगार चाहिए तो आवाज़ उठाना होगा। शर्मा का कहना है की अभी हम एकत्रित हो रहे और अगल अलग जगह पर मीटिंग बैठाई जा रही युवाओं को जागरूक किया जा रहा वही अगली मीटिंग 3 अगस्त 2021 दिन मंगलवार को 11:00 बजे शिवपहरी रोड़ शासन मंदिर में पास सम्पन्न किया जाएगा आस पास और दूर से दूर के युवा एकत्रित होये। मीटिंग को सफल बनाने में अध्यक्ष मुकेश शर्मा, मीडिया प्रभारी सूर्या शाह सिंगरौली/मध्यप्रदेश, राजीव तिवारी, दिलीप दुबे, सुनील बैस, सत्यम सिंह, संदीप शाह, बृजेश शाह, सागर चतुर्वेदी, गणेश साहू, कमल सिंह, अशोक शाह (खुटार), मनीष चौबे, रणजीत सिंह, अशोक शाह (अमलोरी), ओमप्रकाश पांडेय, जितेंद्र,अजय,अरविंद,प्रदीप,आशीष व कई अन्य युवा उपस्थित हुए।