अमित कुमार/खैर!! पत्रकारों के हित में पत्रकार सुरक्षा कानून लाओ मुहिम के तहत UC न्यूज़ के प्रधान संपादक आशीष चित्रांशी के द्वारा पिछले चार दिन पूर्व उ.प्र के गाजियाबाद के गाजीपुर बॉर्डर से पत्रकारों के लिए पत्रकार सुरक्षा कानून बनवाने की मांग को लेकर पदयात्रा शुरू की है पदयात्रा का आज चौथा दिन है जो की पदयात्रा अलीगढ़ जनपद के खैर तहसील में पहुंची। कस्वे मे पदयात्रा का पत्रकार साथियों ने ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष सुखबीर शर्मा के अध्यक्षता में आशीष चित्रांशी जी व उनके साथियों का कस्बे के छोटे चौराहे व बड़े चौराहे पर भव्य स्वागत किया। उनकी पदयात्रा में कंधे से कंधा मिलाकर शामिल हुए। तदुपरांत कस्वे के नगर पालिका प्रांगण में पत्रकार गोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें पदयात्रा कर रहे UC न्यूज़ न्यूज़ के प्रधान संपादक आशीष चित्रांशी के द्वारा पत्रकार सुरक्षा कानून के बारे में पत्रकारों को अवगत कराया। वहीं गोष्ठी में मौजूद पत्रकारों ने अपने-अपने विचार व्यक्त किए। शाम को पत्रकारों के द्वारा पदयात्रा को खैर कस्वे से गौड कस्वे के लिये रवाना कर दिया। पदयात्रा शुक्रवार सुबह गोंडा कस्वे से होते हुए इगलास कस्वे में पहुचेगी। वहां से शाम को पदयात्रा हाथरस जनपद पहुंचेगी। इस मौके पर पत्रकार अनिल गोविंद, अमन मलिक, अमित शर्मा, अमित वर्मा, गोविंद पचौरी, अश्विनी गौड, भोला, राकेश शर्मा, अजीत कुमार, संजू शर्मा, मुकेश उपाध्याय, पुनीत गोविल, कैलाश गोयल, गोविंद पचौरी सहित समस्त पत्रकार साथी पदयात्रा में सम्मिलित रहे।