संजय वर्मा/नवादा!! हिसुआ आशीर्वाद हेल्थ केयर, थाना के सामने बढ़ईबिघा हिसुआ में डॉ अवधेश कुमार जी ने केक काटकर वर्ल्ड ORS डे मनाया गया। कार्यकर्म फास्ट टैग दवाई कंपनी के सौजन्य से संचालित किया गया। जिसमे बच्चो को ORS पोस्टर की छवि पेंटिंग प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया, जिसमे दीप शिखा को प्रथम आलोक कुमार को सेकेंड तथा प्रिंस राज ने तृतीय स्थान हासिल किया । सभी प्रतिभागियों को दवाई कंपनी द्वारा आकर्षक गिफ्ट प्रदान किया गया। कंपनी के मैनेजर अशोक कु सिंह ने बताया कि हमारी कंपनी का ORS बहुत ही वेस्ट इफिकेसी को ध्यान में रखकर बनाया गया है, आज वर्ल्ड ORS डे पर बिहार और UP के सभी जिलों में कार्यक्रम कर सेलिब्रेट किया जा रहा है। उपस्थित हॉस्पिटल के संचालक श्रीमती विनीता कुमारी सुविंन कुमार, राकेश कुमार, रमेश प्रसाद, पिंटू कुमार, उदय कुमार, सहित। दर्जनों मरीजों को मुफ्त ORS पिलाकर महत्व बताया गया।