संवाददाता-कौशल अधिकारी/पटना!! बालू के अवैध खनन के मामले में पुलिस मुख्यालय ने बुधवार को एक और बड़ी कार्रवाई की। मुख्यालय ने पिछले दिनों पांच जिलों पटना, भोजपुर, औरंगाबाद, सारण और रोहतास में से हटाए गए 4 इंस्पेक्टर और 14 सब इंस्पेक्टर को निलंबित कर दिया है। उनके खिलाफ भी विभागीय कार्रवाई चलाई जाएगी। एडीजी मुख्यालय जितेंद्र कुमार ने इन अफसरों के निलंबन की पुष्टि की है। गौरतलब है कि पांच जिलों में बालू के अवैध खनन की शिकायत के बाद आर्थिक अपराध इकाई ने बालू माफिया और अफसरों के सांठ गांठ की जांच की थी। उसके आधार पर पुलिस सहित विभिन्न विभागों के अफसरों पर कार्रवाई शुरू की गई है। पुलिस मुख्यालय ने जिन अफसरों पर कार्रवाई की है उनमें इंस्पेक्टर स्तर में अरविंद कुमार, दयानंद सिंह, सुनील कुमार-2 और अवधेश कुमार झा शामिल हैं। इसके अलावा सब इंस्पेक्टर स्तर में संजय प्रसाद, रहमतुल्लाह, बिजेंद्र प्रताप सिंह, कृपा शंकर साह, कुंवर प्रसाद गुप्ता, दीपनारायण सिंह, आनंद कुमार सिंह, सतीश कुमार सिंह, पंकज कुमार, राजेश कुमार चौधरी, दिनेश कुमार दास, राज कुमार, अशोक कुमार और रामपुकार राम शामिल हैं। निलंबित अफसरों पर विभागीय कार्यवाही को लेकर ज्ञापन दिए जाने का काम शुरू हो गया है। अवैध बालू खनन मामले में साक्ष्य और गवाहों की सूची भी तैयार की जा रही है। ईओयू ने उनके फोन की सीडीआर भी निकाली है।