सवांददाता-मदन सिंह/देवबंद!! ग्राम मकबरा निवासी राकेश मास्टर से अज्ञात बाइक सवारों ने तमंचे की नोक पर मोबाइल और तीन हजार रुपये लेटे ग्राम चोनदाहैडी से अपने घर की ओर लौट रहे दो शिक्षको का अज्ञात बाइक सवारों ने पीछा किया और गाँव मकबरा के निकट आकर दोनों शिक्षको से मार पीट की साथ ही तमंचे की नोक पर मोबाइल और तीन हजार रुपये लूट लिए।