संवादाता-लालू दास/जहानाबाद!! दिनांक 26 जुलाई 2021 को दिल्ली क्राइम व भ्रष्टाचार विरोधी मोर्चा’ “टीम अधिकारी” जागरूकता अभियान आयोजित कर नागरिकता और मानव अधिकारों के प्रति लोगों जागरूक किया। सभा का संचालन प्रिंस कालेबसन (लीगल जोनल एडवाइजर & रिपोर्टर) ने किया। मुख्य अतिथि कौशल अधिकारी (सीनियर रिपोर्टर कम अडवाइजर, मोटिवेशनल स्पीकर & ट्रेनर) ने लोगो को सम्बोधित किया। कौशल अधिकारी मानव खेल के जरिये दिखाया कि सभी लोग अगर अपने अपने अधिकारों के प्रति जागरूक बनें तथा सभी लोग एक दूसरे को हर स्थिति में अपने क्षमतानुसार सहयोग कर एक बेहतर समाज का निर्माण कर सकते हैं। कौशल अधिकारी ने ये भी प्रक्टिकली बताया कि यदि हम एकजुट होते हैं तो, देश की सबसे बड़ी बिमारी बेरोजगारी और अशिक्षा के साथ साथ भ्रष्टाचार और अपराध को बढ़ने से रोक सकते हैं। इस सभा में मुख्य अथिति और सभा संचालन कर्ता के साथ नवादा जिला से अन्य सलाहकार मिथिलेस कुमार, रविकांत कुमार, अनिल कुमार, मुकेश कुमार, रजनीश कुमार गया जिला से अन्य सलाहकार ममता कुमारी, लीला देवी, पुरषोत्तम कुमार, तथा जहानाबाद से अन्य सलाहकार सोनम कुमारी भाग लिया।