संजय वर्मा/नवादा!! बिहार के प्रथम मुख्यमंत्री डॉ श्री कृष्ण सिंह के जन्मस्थली नरहट प्रखंड अंतर्गत खनवाँ ग्राम में उनके याद मे बने श्री कृष्ण स्मारक हॉल भवन गर्भ गृह का दूसरा मंजिल बहुत ही कुव्यवस्थित है जिसे नीतीश कैबिनेट में बनें मंत्री नीरज कुमार से भाजयुमों के नवादा जिला प्रवक्ता कुश कुमार भाष्कर ने सौंदर्यीकरण करने की मांग को लेकर पत्र लिख जल्द से जल्द सुंदरता बढा़नें की गुहार लगायी है। मंत्री नीरज कुमार नें जिला प्रवक्ता कुश कुमार भाष्कर को फोन पर यथाशीघ्र ठीक करनें का आश्वासन दिया है।